UP Board Latest Update

UP Board Latest Update उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) एक महत्वपूर्ण शैक्षिक संगठन है जो राज्य में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करता है। यह परिषद शिक्षा क्षेत्र में मानकों को बनाए रखने और छात्रों को सामाजिक रूप से उच्च शिक्षा के लिए तैयार करने का कार्य करती है।UPMSP का मुख्यालय प्रयागराज (इलाहाबाद) में स्थित है और इसका उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाली माध्यमिक शिक्षा प्रदान करना है। इस परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं हर वर्ष लाखों छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का एक माध्यम प्रदान करती हैं।UPMSP द्वारा आयोजित परीक्षाओं में हाजिर होने वाले छात्रों को अपनी तैयारी को सामाजिक रूप से मापने का एक मौका प्राप्त होता है, और यह उन्हें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रवेश के लिए सामर्थ्य प्रदान करता है।

UP Board Result 2024|यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024|UPMSP Result 2024-10th &12thUP Board Result 2024|यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024|UPMSP Result 2024-10th &12thUP Board 10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा संपन्न हो गई हैं। बोर्ड परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 के बीच कराया गया था। इस बार बोर्ड ने मात्र 15 दिनों में परीक्षा खत्म करने का रिकोर्ड हासिल किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन 31 मार्च तक संपन्न हो जाएगा।

UP Board Class 10, 12th Result Important Dates

ParticularsDates (tentative)
UP board Class 10 exam dates 2024February 22 to March 9, 2024
UP board Class 10 result 2024 date20 April 2024( (tentative)
UP Board 10th Scrutiny Result 2024June 2024
UP board Class 12 exam dates 2024February 22 to March 9, 2024
UP board Class 12 result 2024 date20 April 2024 (tentative)
UP Board 12th Scrutiny Result 2024June 2024
UP board supplementary Exam date 2024May 2024
UP board supplementary results date 2024July 2024

नतीजे जारी होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी https://upmsp.edu.in/ पर.
1.एक बार एक्टिवेट हो जाने पर Upmsp 10th 12th Result 2024 नाम के लिंक पर क्लिक करें.
2.ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपना रोल नंबर और दूसरे डिटेल डालें और एंटर का बटन दबा दें.
3.इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
4.यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और स्कोरार्ड का प्रिंट निकाल लें.
5.इसे संभालकर रखें, ये आगे आपके काम आएगा.
रिजल्ट के साथ ही पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम और दूसरे डिटेल भी जारी किए जाएंगे.
लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए कुछ-कुछ समय पर ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें.

UP Board Result 2024|यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024|UPMSP Result 2024-10th &12th

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल के अनुसार 16 मार्च से लेकर 31 मार्च तक 13 कार्य दिवसों में कापियों का मूल्यांकन किया जाएगा. होली के त्यौहार के मध्य नजर 24 मार्च से 26 मार्च तक मूल्यांकन कार्य स्थगित रहेगा.

यूपी बोर्ड परीक्षा की 3 करोड़ों कॉपियों का होगा मूल्यांकन
हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 94 हजार 802 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 52 हजार 295 परीक्षकों की नियुक्ति की गई है. इस तरह से कल 3.01 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 01 लाख 47 हजार 097 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है.

यूपी बोर्ड के कॉपियों के मूल्यांकन के लिए बनाए गए 260 केंद्र
हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 131 और इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए है. 13 मिश्रित मूल्यांकन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य संपन्न होगा. निर्धारित किए गए कुल 260 मूल्यांकन केंद्रों में से 83 राजकीय और 177 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. 12 कार्य दिवसों में 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच परीक्षाएं आयोजित की गई थी.

3 लाख से अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल की सख्ती के चलते कुल 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. हाईस्कूल में 1 लाख 84 लाख 986 और इंटरमीडिएट में 1लाख 39 हजार 022 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी. हाई स्कूल और इंटर को मिलाकर कुल 55 लाख 25 लाख 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. हाईस्कूल में कुल 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जबकि इंटरमीडिएट में 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.

UP Board Result 2024| यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024| UPMSP Result 2024-10th &12th

UP Board Class 10 Toppers 2023

RankToppers NameMarks Obtained(Out of 600)Percentage %
1stPriyanshi Soni59098.33
2ndKushagra Pandey, Mishkat Noor58797.83
3rdKrishna Jha, Arpit Gangwar, Shreyshi Singh58697.67
4thAanshik Dubey, Saksham Tiwari, Piyush Singh, Naman Gupta, Shubhra Mishra58597.50
5thKshitij Saxena, Astha Mishra, Anshika Dixit, Shreeyam Tripathi, Shreya Mishra, Muskan Bharti, Archana58497.33

UP Board Result 2024 | यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 | UPMSP Result 2024-10th &12th

UP board Class 12 toppers 2023

RankNamePercentageDistrict
1Shubh Chapra97.80%Mahoba
2Saurabh Gangwar97.20%Pilibhit
2Anamika97.20%Etawah
3Priyanshu Upadhyay97%Fatehpur
3Khushi97%Fatehpur
3Supriya97%Siddharta Nagar
4Shiva96.80%Etawah
4Piyush Tomar96.80%Kannauj
4Subashana96.80%Prayagraj
4Bikram Singh96.80%Fatehpur
4Nikhil Tiwari96.80%Fatehpur